Diabetes Kya Hai, डायबिटीज़ कैसे होती है? – डायबिटीज़ के लक्षण और उपाय हिंदी में!
आजकल की बदलती जीवनशैली में Diseases होना सामान्य बात हो गई है। बदलती जीवनशैली का असर हमारे शरीर पर भी होता है जिससे शरीर कई तरह की Diseases से घिर जाता है। इनमें से एक बीमारी है Diabetes जो अभी लोगो में ज्यादा देखी जा रही है। तो इसके लिए आज हम आपको बताएँगे की Diabetes Kaise Khatam Kare
Diabetes Kya Hai-What is Diabetes
Diabetes Kaise Hota Hai
क्यों होती है डायबिटीज | Diabetes Causes
1. ज्यादा मीठा खाना
ज्यादा मीठे का सेवन करने से डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है. मीठा खाने से शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ जाती है.
2. पानी की कमी
कम पानी पीने से शरीर में शुगर का लेवल बढ़ सकता है. जो डायबिटीज को न्योता देता है.
3. मोटापा हो सकता है कारण
मोटापा भी डायबिटीज का एक कारण है, वजन बढ़ने से हमारे शरीर में बीमारियां घर करने लगती हैं इनमें से एक डायबिटीज भी है.
4. व्यायाम न करना
व्यायाम न करने से शरीर में इंसुलिन का लेवल बढ़ जाता है. डॉक्टर भी रोजाना एक्सरसाइज करने की सलाह देते हैं.
5. कम नींद लेना
आजकल की जीवन शैली में हम लोग देर तक जागते हैं और सुबह जल्दी उठ जाते हैं जिससे हमारी नींद पूर नहीं हो पाती और डायबिटीज जैसी बीमारियों के शिकार हो जाते हैं.
6. अनहेल्दी डाइट लेना
जंग फूड खाना, तला भुना खाना भी डायबिटीज का कारण बनता है. साथ ही देर से खाने से भी इसका खतरा बढ़ जाता है.
बच्चों को भी चपेट में ले सकता है डायबिटीज
बच्चों का ज्यादा खाने से उनके शरीर मे वसा जमा हो जाती है. साथ ही बच्चे ज्यादा मीठा खाते हैं चाहे वह मिठाई हो या चॉकलेट हो इससे उनके शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ जाती है.
Pre Diabetes Kya Hai
Gestational Diabetes Kya Hai
Diabetes Ke Lakshan In Hindi
- डायबिटीज़ होने पर बाथरूम ज्यादा जाना यह इसका सबसे मुख्य लक्षण है।
- आँखों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। नज़रें कमजोर हो जाती है और आँखों की रोशनी कम हो जाती है।
- जब शरीर में शुगर की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो भूख ज्यादा लगने लगती है और पेट भी भरा नहीं लगता है। डायबिटीज़ होने पर स्किन समस्याएं भी होने लगती है जैसे- फोड़े-फुंसी, मुहाँसे होना आदि।
- प्यास भी ज्यादा लगने लगती है।
- अगर शरीर में कहीं चोट लग जाती है या घाव हो जाता है तो वह जल्दी नहीं भरता है। तो अगर आपको इस प्रकार के डायबिटीज़ के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से अपनी जाँच करवाए।
1. ज्यादा थकान होना
डायबिटीज में आप खुद को थका हुआ महसूस करेंगे. तरोताजा होने पर भी आपको थकान लगेगी तो समझ लीजिए की आप डायबिटीज के शिकार हैं.
2. प्यास ज्यादा लगना
अगर आपको ज्यादा प्यास लग रही है तो आपके शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ रही है.
3. वजन कम होना
अगर आपका वजन तेजी से कम हो रहा है और आपको खुद को थका हुआ महसूस करें तो समझ लीजिए डायबिटीज के लक्षण हैं.
4. ज्यादा भूख लगना
एक नॉर्मल व्यक्ति के मुकाबले डायबिटीज के रोगी को ज्यादा भूख लगती है. साथ अगर आपको अक्सर सर्दी-खांसी जुकाम रहता है तो आप डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें
आसानी से वजन कैसे घटाएं? -Easiest Way To Lose Weight tips in Hindi
पेट Ki Gas Dur Krne Ke घरेलू उपाय -Home Remedies For Stomach Gas In Hindi
Diabetes Ke Nuksan
- डायबिटीज़ से किडनी पर सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ता है।
- शरीर के विभिन्न अंगों पर इसका असर होता है।
- पैरो में रक्त प्रवाह कम हो जाता है जिससे पैर कटने की समस्या बढ़ जाती है।
- इससे दिल की बीमारियाँ होने का खतरा बढ़ जाता है और हार्ट अटैक भी आ सकता है।
- आँखों में, ब्रेन में और दाँतों को भी इससे बहुत से नुकसान होते है।
Diabetes Kaise Check Karte Hain
- सबसे पहले अपने हाथों को साफ़ पानी से धोकर अच्छे से पोछ लें।
- Glucometer पर जो लेबल लगा है उसके निर्देश पढ़े और Glucometer तैयार कर लीजिये।
- अब टेस्ट स्ट्रिप को मीटर में लगाये।
- इसके बाद Lancing Device को अपनी ऊँगली पर लगाकर ब्लड की एक बूंद लेना है।
- अब डिवाइस को Test Strip के पास में ले जाये और उस पर थोड़ा सा ब्लड बहुत ही कम मात्रा में Touch करे।
- बस कुछ ही सेकंड में आपका Glucose Level मीटर पर Show हो जाएगा।
Diabetes Ke Gharelu Upchar
- डायबिटीज़ से ग्रस्त मरीज़ के लिए जामुन खाना फ़ायदेमंद रहता है।
- दालचीनी के पाउडर का इस्तेमाल करना भी शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है।
- करेले का जूस डायबिटीज़ को नियंत्रित करने में काफी मदद करता है।
- गाजर, चुकंदर, खट्टे फल शरीर से शुगर की मात्रा को कम कर देते है।
डायबिटीज से कैसे बचें | How To Avoid Diabetes
1. तनाव मुक्त रहें | Stay Stress Free
जब भी आपको तनाव, टेंशन या स्ट्रेस हो तो ब्रेक लेकर अपनी सांस पर ध्यान दें. अपनी आंखों को बंद करके एक हाथ को नाभी पर रखें और दूसरे हाथ से नाक के एक छिद्र को बंद कर लें. अब धीरे-धीरे सांस छोड़ें और दोबारा सांस लेकर उसे फिर धीरे-धीरे छोड़ दें. इससे आपका सारा स्ट्रेस गायब हो जाएगा. स्ट्रेस लेवल बढ़ने पर बॉडी के शुगर लेवल पर भी असर पड़ सकता है. स्ट्रेस कंट्रोल करने के लिए योग का सहारा लें या ऐसी ऐक्टिविटीज करें, जिससे स्ट्रेस रिलीज करने में मदद मिले.
2. वर्कआउट करें | Do Workouts
आपको दिन में कम से कम तीस मिनट व्यायाम करना चाहिए. आप चाहें तो इसे दिन भर में 10-10 मिनट के तीन हिस्सों में बांटकर भी कर सकते हैं. सबसे अच्छा यह रहेगा कि सुबह 10 निमट की स्ट्रेंथ ट्रेनिंग की जाए. दोपहर के भोजन के बाद दस मिनट की तेज चाल चली जाए. रोज एक्सरसाइज करें.
3. खूब पानी पिएं | Drink Plenty Of Water
डायबिटीज के मरीज को अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए. डायबिटीज के मरीज में तरल पदार्थों की कमी हो जाती है और आप अधिक मात्रा में पानी पीकर उस कमी को पूरा कर सकते हैं. इससे आपकी त्वचा स्वस्थ रहेगी और साथ ही उसमें नमी भी बरकरार रहेगी.
4. बादाम खाएं | Eat Almonds
बादाम खाने से शरीर में ग्लुकोज का स्तर सामान्य रहता है. बादाम ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करते हैं और व्यक्ति को डायबिटीज और दिल संबंधी समस्याओं में फायदा पहुंचाते हैं. रोजाना बादाम के सेवन से शरीर में मैग्नीशियम की कमी भी दूर होती है. टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए बादाम का सेवन बेहद फायदेमंद है.
Diabetes Ke Liye Dawai
नियमित तौर से अपना शुगर लेवल Check करवाते रहे और डॉक्टर की सलाह ज़रुर लेते रहे। डायबिटीज़ की दवा अपने मन से ना ले चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद ही किसी तरह की दवाओं का सेवन करे। अगर आप गर्भवती है तो आपको बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। डायबिटीज़ होने पर आप यदि किसी तरह की दवाओं का सेवन करना चाहते है तो डॉक्टर से अवश्य सलाह ले।Diabetes Ke Liye Yoga In Hindi
सेतुबंधासन
कुर्मासन
बलासन
Conclusion:
यदि आप डायबिटीज़ का इलाज समय रहते नहीं करवाते है तो यह आपके लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता है। अपनी दैनिक जीवनचर्या पर अधिक ध्यान दे, खान-पान में संतुलन बनाये और Daily Routine में व्यायाम को शामिल करे, मोटापे को बढ़ने ना दे इसके साथ ही आज जो हमनें आपको Diabetes Ke Baare Mein Jankari दी वह डायबिटीज़ कंट्रोल करने में आपकी मदद करेगी।
तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह पोस्ट हमें Comment करके बताये और इस पोस्ट को अपने Friends और Family के साथ Share करे। अगर वह भी Diabetes के मरीज़ है तो यह पोस्ट उनकी मदद करेगी। पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे Like ज़रुर करे। दोस्तों स्वस्थ रहे और खुश रहे, धन्यवाद!
और खबरों के लिए क्लिक करें







0 Comments
Please do not enter any spam link in comment box