Indane, HP और Bharat Gas Subsidy Status kaise check kre गैस सब्सिडी कैसे चेक करें?

Indane, HP और Bharat Gas Subsidy Status  kaise check kre गैस सब्सिडी  कैसे चेक करें?

हैलो दोस्तों Hindi Basket में आपका स्वागत है। अधिकतर कस्टमर का ये प्रश्र होता है की हम Bharat HP Indane subsidy kaise check kre और साथ साथ ये भी जानना चाहते की Bharat HP Indane subsidy हमारे खाते में आ भी रहे है या नहीं। मुझे अपनी गैस सब्सिडी कैसे पता चलेगी? क्या 2020 में गैस सब्सिडी बंद कर दी गई है? मैं बैंक खाते से गैस सब्सिडी कैसे प्राप्त कर सकता हूं? इंडेन गैस की सब्सिडी राशि क्या है?
Indane, HP और Bharat Gas Subsidy Status  kaise check kre गैस सब्सिडी  कैसे चेक करें?


दोस्तों हम सभी लोग किसी ना किसी Gas Company का Gas सिलेंडर use करते ही है। और हमें भारत सरकार द्वारा Gas सिलेंडर पर Subsidy भी हमारे Bank Account में मिलती है। आपको तो पता ही होगा की Gas सिलेंडर के दाम कम ज्यादा होते रहते है। इसी तरह Gas सिलेंडर पर मिलने वाली Gas Subsidy के दाम भी कम ज्यादा होते रहते है। ऐसे में हमें कितने रुपये की Subsidy मिली है ये जानना भी आवश्यक है।

वैसे तो सब्सिडी अपने आप आपके दिए गए bank accounts में चला जाता है ,लेकिन कई बार किसी वजह से paise accounts में नहीं पहुँच पता ,तो हम किस प्रकार चेक कर सकते है की सब्सिडी हमे मिली है या नहीं। 

वैसे अगर देखा जाए तो Gas Subsidy Check करने के दो तरीके है। पहला तरीका ये है की आपको अपने Bank में जाकर Account Check करना होगा और 

दूसरा तरीका ये है की आप Online आपकी Gas Subsidy चेक कर सकते है। तो आज की इस Post में हम Online Bharat, HP और Indane Gas Subsidy Status कैसे चेक करें? इसके बारे में जानकारी लेने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।

Gas Subsidy Status कैसे चेक करें?

दोस्तों मै आपको निचे Bharat, HP और Indane Gas Subsidy Status check करने के बारे में Step By Step बताने जा रहा हूँ । आप इन Step को Follow करके बहुत ही आसानी से Gas Subsidy Status Check कर सकते है। वैसे देखा जाए तो Bharat, HP और Indane इन तीनो का Gas Subsidy Status Check करने का तरीका एक जैसा ही है। लेकिन फिर भी मै आपको Bharat, HP और Indane इन तीनो के बारे में बताऊंगा।

Indane Gas Subsidy Status कैसे चेक करें?

अगर आप Indane Gas ग्राहक है और अपना Gas Subsidy Status Check करना चाहते है तो आप इन Steps को Follow करे।
Step 1) सबसे पहले आपको mylpg.in की Website पर जाना है।
Step 2) जैसे ही आप Website को Open करते है आपको Bharat, HP और Indane के 3 सिलेंडर दिखेंगे। अभी हम Indane Gas Subsidy Status के बारे में जानकारी ले रहे है। इसलिए आपको Indane के सिलेंडर पर Click करना है।
Indane, HP और Bharat Gas Subsidy Status  kaise check kre गैस सब्सिडी  कैसे चेक करें?

Step 3) अब आपने  Give your feedback online पर Click करना है।
Indane, HP और Bharat Gas Subsidy Status  kaise check kre गैस सब्सिडी  कैसे चेक करें?

Step 4) Click करने के बाद आपके सामने कुछ Option Open होंगे इसमें से आपको LPG पर Click करना है।
Indane, HP और Bharat Gas Subsidy Status  kaise check kre गैस सब्सिडी  कैसे चेक करें?

Step 5)आप LPG पर  जैसे Click करेंगे आपके सामने एक Popup Open होगा। इस Box में आपको “Gas Subsidy Status” लिख कर Proceed पर Click करना है।
Indane, HP और Bharat Gas Subsidy Status  kaise check kre गैस सब्सिडी  कैसे चेक करें?

इसे भी पढ़े :-
Step 6)उसके बाद एक  नया Page Open होगा और इस Page में आपको कुछ Categories दिखेगी। जिसमे पहले आपको “Subsidy Related (PAHAL)” के Link पर Click करना है। Link पर Click करते ही आपके सामने तीन Option और दिखेंगे। जिसमे से आपको “Subsidy not received” पर Click करना है।
Indane, HP और Bharat Gas Subsidy Status  kaise check kre गैस सब्सिडी  कैसे चेक करें?

Step 7) इसके बाद आपको Indane Gas Subsidy Check करने के दो Option दिए जायेंगे। यहाँ पर आप Registered Mobile नंबर या आपकी Id डालकर कर आप Indane Gas Subsidy Check कर सकते है। यहाँ पर Mobile नंबर देने के बाद आपको I’m Not A Robot पर Click करना है और Submit पर Click करना है।
Indane, HP और Bharat Gas Subsidy Status  kaise check kre गैस सब्सिडी  कैसे चेक करें?

Step 8) “Submit” बटन पर Click करते ही आपका Profile Page Open हो जायेगा। जिसमे आपको आपने कब सिलेंडर लिया है और आपको कितनी Gas Subsidy मिली है इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Indane, HP और Bharat Gas Subsidy Status  kaise check kre गैस सब्सिडी  कैसे चेक करें?

तो इस तरह से आप Indane Gas Subsidy Status चेक कर सकते है अब चलिए HP Gas Subsidy Status कैसे चेक करें? इसके बारे में जानते है।

HP Gas Subsidy Status कैसे चेक करें?

Step 1) HP Gas के लिए सबसे पहले आपको mylpg.in के Website पर जाना है।
Step 2) अब आपके सामने 3 सिलेंडर आयेंगे इसमें से आपको HP सिलेंडर पर Click करना है।
Step 3) इसके बाद आपके सामने बहुत से Option आयेंगे इसमें से आपको “Give your feedback online” पर Click करना है।

Step 5) अब आपके सामने एक Feedback का Button आएगा उसपर आपको Click करना है।
Step 6) अब आपके सामने Feedback का page आएगा इसमें आपको आपकी Detail भरी है और Submit पर Click करना है।
तो इस तरह से आप HP Gas Subsidy Status Check कर सकते है।

Bharat Gas Subsidy Status कैसे चेक करें?


Step 1) सबसे पहले आपको Mylpg.in की Website पर जाना है।
Step 2) इसके बाद आपके सामने 3 सिलेंडर आयेंगे इसमें से आपको Bharat Gas पर Click करना है।
Step 3) अब आपको “Give your feedback Online पर Click करना है।
Step 4) इसके बाद आपको यहाँ पर अपनी पूरी जानकारी भरनी है और Next पर Click करना है।
Step 5) अब जो Page आपके सामने खुल कर आएगा उसमे आपको अपनी पिछली छह महीनो की Gas Booking और उस पर मिलने वाली Bharat Gas subsidy की पूरी Detail आ जायेगी।

चलिए अब चलते है उस प्रश्न की और जो काफी बार कमैंट्स में पूछे जाते है। 

मैं बैंक खाते से गैस सब्सिडी कैसे प्राप्त कर सकता हूं? How can I get gas subsidy from bank account?

यदि आप LPG कनेक्शन का उपयोग करते हैं, तो आप अपने आधार को अपने कनेक्शन से जोड़कर सीधे अपने बैंक खाते में सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। गैस कंपनियां कई तरह के तरीके पेश करती हैं जिनसे आप अपने आधार को अपने एलपीजी कनेक्शन से जोड़ सकते हैं। आप एक वितरक पर कॉल करके, IVRS के माध्यम से या एसएमएस भेजकर ऐसा कर सकते हैं।

अगर एलपीजी सब्सिडी नहीं मिली तो क्या होगा? What happens if LPG subsidy is not received?

एलपीजी सब्सिडी हेल्पलाइन
DBTL शिकायत सेल का helpline नंबर 1800-2333-555 है। ऐसे व्यक्तियों के कई मामले हैं जिन्होंने अपनी सब्सिडी प्राप्त नहीं की है और इसके कारण आम तौर पर उपरोक्त में से एक हैं। गैस एजेंसी या बैंक से संपर्क करना आम तौर पर इस मुद्दे को सुलझाएगा।

मैं एलपीजी सब्सिडी में अपना बैंक खाता कैसे बदल सकता हूं? How can I change my bank account in LPG subsidy?

एक simple process के माध्यम से, आप आधार संख्या का उपयोग करके अपने बैंक को सब्सिडी भुगतान के लिए बदल सकते हैं।
अपने नए बैंक पर जाएं जिसमें आपका पहले से ही एक बैंक खाता है।
अपने बैंक खाते को लिंक करने के लिए नए अनुरोध दें। बस आपको इतना ही करना है।

आखिर में :-

तो दोस्तों आप इस तरह से Indane , HP और Bharat Gas Subsidy Status Check कर सकते है। आशा करता हु की आपको Bharat, HP और Indane Gas Subsidy Status कैसे चेक करें? इसके बारे में पता चल ही गया होगा। 
अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। उसका जवाब जल्दी से जल्दी देने का प्रयास करूँगा।
अगर आपको आज की ये Post Bharat, HP और Indane Gas Subsidy Status कैसे चेक करें? पसंद आई होगी तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Share करना ना भूले। और ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमें Subscribe जरुर करे। तो चलिए मिलते है Next Post में इसी के साथ धन्यवाद!


Post a Comment

0 Comments