B.Tech Course क्या है कैसे करे (Full Details In Hindi)-what is B.Tech

B.Tech Course क्या है कैसे करे ?

(What is B.Tech) हर student का एक सपना होता है की मैं  एक सफल इंसान  बनु  ताकी आगे की जीवन अच्छे से बिता सके और tenth पास होने के बाद अपना vocation के बारे में सोचने लगते है जो आप बनना चाहते हो उसी हिसाब से subject को चुनना पड़ता है इसके बाद twelfth पास out होने के बाद आप जिस field के लिए आप subject को picked किये थे उसी field में जाने का मौका मिलेगा|

आपकी जिंदगी की ज्यादा प्रवाह तो आपके परिवार वालो को होती है, इसलिए अगर आपको समझ ना आए की आगे क्या करना है तो जैसे आपके परिवार वाले बोले वैसा ही कर ले, ज़िन्दगी बहुत लंबी है आपके परिवार वालो ने देख ली है तो जैसा वो बोलते है कर लो अगर नहीं करनी तो आपकी ज़िदंगी बिना मज़े के तो कट ही जाएगी।

अगर आपने सोचा है की 12th के बाद B.Tech के ही पढाई किया जाये ,तो जान ले की B.Tech की पढाई आसान नहीं होती | इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी,आपको time देना होगा | 

B.Tech की study आसान नहीं होती | आपको इसको ज्यादा समय नहीं दे सकते तो बहुत कम समय भी ना दे इतना समय तो दे कि रोजाना सभी विषय के एक एक topic  पढ़ ले। इससे आपको बी. टेक(B.Tech) करने मे आसानी होगी और आप आसानी से पास हो जाएंगे।तो मै आपको बताता हूं कि बी. टेक(B.Tech) करने से क्या फायदे है,इसके लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए, इसे करने के लिए आप कैसे apply करे।


बी.टेक(B.Tech) कोर्स क्या है? (What is B.Tech course):

B.Tech Engineering Course क्या है कैसे करे (Full Details In Hindi)-what is B.Tech

बी.टेक(B.Tech) कोर्स  जिसका पुरा नाम बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी(Bachelor of technology) होता है, उसे ही हम बी.टेक(B.Tech) कहते है|

 जिसे करके हमें बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी(Bachelor of technology) की degree मिल जाएगी। इस कोर्स को करने मै 4 साल लगता है इस कोर्स को करने के बाद आप इंजीनियर बन जाएंगे।

इस कोर्स में कई प्रकार के ब्रांच आते है जैसे कि:-
  •  कंप्यूटर इंजीनियरिंग(Computer engineering), 
  • केमिकल इंजीनियरिंग(Chemical engineering), 
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग(Mechanical engineering), इत्यादि 

जैसे कोर्स आते है। इन सभी कोर्स को करके आप इंजिनियर बन सकते है। इसके अलवा अगर आप बी.ई(B.e) करते है जिसका पुरा नाम बैचलर ऑफ इंजीनियिंग(Bachelor of engineering) है यह कर के भी आप इंजिनियर बन सकते है। बी.ई(B.e) और बी.टेक(B.Tech) यह दोनों एक ही कोर्स है दोनों में से कोई भी कोर्स कर के आप इंजीनियरिंग बन सकते है। बी.ई मै ज्यादा तर याद(theory) करने का आता है जबकि (B.Tech)बी.टेक मै ज्यादा तर अभ्यास(practical) आता है।


बी. टेक(B.Tech) के लोकप्रिय(popular) कोर्स:

वैसे तो B.Tech में बहुत सारे branch होते है ,लेकिन हम यहाँ उन्ही branch के बारे में बात करेंगे जो भारत में अधिकतर होती है | जैसे 
  • कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science and Engineering)
  • सिविल इंजीनियरिंग(Civil Engineering)
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)
  • केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering)
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)
  • इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (Electronic and Communication Engineering)
चलिए अब हम एक -एक करके जानेंगे सारे branch के बारे म;

1. कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science and Engineering)

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या सीएसई (CSE ) देश में इंजीनियरिंग कोर्सेज करने के इच्छुक candidates  के बीच एक सबसे लोकप्रिय कोर्स है. इस कोर्स के तहत computer programming और network के बेसिक एलिमेंट्स पर फोकस किया जाता है.CSE करने वाले छात्र हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के संबंध में informational system की designing, implementation और management के बारे में भी सीख सकते हैं. इनके अलावा, उन्हें computation औरcomputational सिस्टम्स के डिज़ाइन की theory के बारे में भी पढ़ाया जाता है. इस इंजीनियरिंग फील्ड का संबंध इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स और लिंग्विस्टिक्स से है.
B.Tech Engineering Course क्या है कैसे करे (Full Details In Hindi)-what is B.Tech


एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियर (Computer Science Engineering) क्या करता है?


आप अपने करियर interest और Specialisation के आधार पर कंप्यूटर इंजीनियरिंग की विभिन्न fields में काम कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपने सॉफ्टवेयर में Specialisation किया है तो आपके काम में मुख्य रूप से विभिन्न इंडस्ट्रीज के लिए software  applications  को डिज़ाइन करने और डेवलप करने का काम शामिल होगा. आप Windows जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए कोड्स और algorithm भी तैयार करेंगे. एक hardware  Specialisation के तौर पर, आप PC और Laptops के लिए हार्डवेयर कंपोनेंट्स को डिज़ाइन करने और डेवलप करने का कार्य करेंगे. इनके अलावा, एक कंप्यूटर इंजीनियर किसी इंडस्ट्री के भीतर विभिन्न सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और नेटवर्किंग मुद्दों को भी मैनेज करता है. आप प्रिंटर्स, मोडेम्स, स्कैनर्स आदि पेरिफेरल कंप्यूटिंग डिवाइसेज के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर भी काम तलाश सकते हैं. 

इस कोर्स को करने के बाद अन्य बढ़िया करियर ऑप्शन्स प्रोफेसर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, सिस्टम डिज़ाइनर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टर, मोबाइल ऐप डेवलपर, आईटी एडमिनिस्ट्रेटर, ई-कॉमर्स स्पेशलिस्ट, डाटा वेयरहाउस एनालिस्ट आदि हैं

इसे भी पढ़े:GATE Exam Kya Hai:- कैसे करे?

कंप्यूटर साइंस इंजीनियर्स को रिक्रूट करने वाली लोकप्रिय फर्म्स

• एचसीएल (HCL)
• माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
• गूगल  (Google)
• सन माइक्रोसिस्टम्स (Sun Micro systems)
• टीसीएस (TCS)
• कॉग्निजेंट (Cognizant)
• एडोब (Adobe)
• एक्सेंचर  ( Accenture)
• आईबीएम (IBM)
• सिस्को (Cisco)
• याहू (Yahoo)
• इंफोसिस (Infosys)
• ओरेकल (Oracle)
• टेक महिंद्रा (Tech Mahindra)

सैलरी पैकेज
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एक ऐसी field है जो छात्रों को highest सैलरी पैकेज offer करती है. एक फ्रेशर के तौर पर, आप भारत में अपने करियर की शुरुआत में 2 लाख प्रति वर्ष से 3 लाख प्रतिवर्ष सैलरी पैकेज की उम्मीद कर सकते हैं. हालांकि, अगर आप काफी किस्मत वाले हैं और भारत से बाहर किसी देश में आपको जॉब मिल जाए तो आप 6 अंकों में सैलरी प्राप्त कर सकते हैं. आपकी संभावनाओं के आधार पर आपको offer की जाने वाली सैलरी मुख्य रूप से निर्भर करती है

2.सिविल इंजीनियरिंग(Civil Engineering)

सबसे पहले, सिविल इंजीनियरिंग क्या है?

आसान भाषा में कहे तो सिविल इंजीनियरिंग एक तरह का प्रोफेशनल इंजीनियरिंग कोर्स होता है जिसकी पढाई पूरी करने के बाद आप एक सिविल इंजिनियर (Civil Engineer) कहलायेंगे, सिविल इंजिनियर का काम होता है design , construction , रोड (Road) , बिल्डिंग (Building), घर बनाना , बांध(Dam) इत्यादि से सभी काम एक सिविल इंजिनियर करता है |
उदाहरण : घर की डिजाईन कैसा होगा , रोड कैसे बनेगी इसमें क्या क्या सामान लगेगा  इत्यादि से सारे काम एक सिविल इंजिनियर का होता हो जी की एक जिम्मेदारी वाला काम है
B.Tech Engineering Course क्या है कैसे करे (Full Details In Hindi)-what is B.Tech

सिविल इंजीनियरिंग आपको दो तरह से कर सकते है एक होता है डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग (diploma in civil engineering) जिन्हें हम जूनियर सिविल इंजिनियर (Junior civil engineer) भी कहते है जो की 3 साल का होता है जो आप 10th पास के बाद कर सकते है और एक होता सीनियर सिविल इंजीनियरिंग जो की आप 12वी के बाद जो की पुरे 4 साल का कोर्स होता है सिविल इंजीनियरिंग में degree पूरी सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री पूरी करने के बाद आप चाहते तो पोस्ट ग्रेजुएशन (Post graduation) के लिए apply  कर सकते है जिसे हम मास्टर इन सिविल इंजीनियरिंग (Master in civil engineering) भी कहते है|

3.मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्या है?
मैकेनिकल इंजीनियरिंग सबसे पुराने और व्यापक विषयों में से एक इंजीनियरिंग विषय है. यह machines औरtools की design, production और operation के लिए हीट और मैकेनिकल पॉवर के उत्पादन और इस्तेमाल से संबद्ध है. इस फील्ड में करियर शुरू करने वाले छात्रों के लिये यह बहुत जरुरी है कि उन्हें कोर concepts जैसेकि Mechanics, Kinematics, Thermodynamics, Material Science, Structural Analysis आदि की अच्छी समझ होनी चाहिए. इन courses में मुख्यतः टेक्निकल एरियाज जैसेकि generators के माध्यम से electricity का Distribution, Transformers, Designing, Electric Motors, Automobiles, Aircraft और अन्य Heavy vehicles शामिल हैं.
B.Tech Engineering Course क्या है कैसे करे (Full Details In Hindi)-what is B.Tech

4.केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering)

केमिकल इंजीनियरिंग क्या है?
केमिकल इंजीनियरिंग एक ऐसी फील्ड है जो raw materials को उपयोगी प्रोडक्ट्स में बदलने के लिएchemical projects का विकास करने के साथ ही केमिकल plants की डिजाइनिंग और मेंटेनेंस के कार्य करती है. यह फील्ड Biotechnology, Nanotechnology, Mineral Processing, Synthetic Fibers, Petroleum Refining Plants आदि जैसी विभिन्न फ़ील्ड्स से केमिस्ट्री और इंजीनियरिंग की नॉलेज को combine करती है.
B.Tech Engineering Course क्या है कैसे करे (Full Details In Hindi)-what is B.Tech

केमिकल इंजीनियर्स क्या करते हैं?
एक केमिकल इंजीनियर के काम में केमिकल प्रोडक्ट्स बनाने के लिए केमिकल प्लांट्स औरDesigning, Supervision, Construction, Installation and Operation of Equipments से संबद्ध कार्य आते हैं. वे नई drugs की खोज करने के लिए Bio-tech firmsमें रिसर्च और development activities से संबद्ध कार्य भी करते हैं. इसके अलावा, ये लोग Petroleum Refining, Fertilizer Technology, Food Processing, Paints and Dyes, Recycling Metals, Cosmetics, Mineral Based Industriesआदि की फ़ील्ड्स में भी काम करते हैं.

5.इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)



दोस्तों आज हम बिना बिजली के नहीं रह सकते बिजली हमारे सारे मशीनों को चलाती हैं। बिजली हमारे जिंदगी को इतना आसान बना चुकी है कि आज हम उसके बिना रह नहीं सकते।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में आपको बिजली के नई technology और बिजली के theory के बारे में बारे में पढ़ाया जाता है. दोस्तों बिना इलेक्ट्रिसिटी के कोई भी industry नहीं चल सकती है। चाहे वह सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री (Software Industry), ऑटोमोटिव इंडस्ट्री (Automotive Industry),  होम एप्लायंसेज (Home Appliances) यह सारी चीजें बिना इलेक्ट्रिसिटी के नहीं चल सकती हैं। 
B.Tech Engineering Course क्या है कैसे करे (Full Details In Hindi)-what is B.Tech

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में आपको बहुत सारे मशीन Home Appliances, Automobile Machines, Robotics इन सब के बारे में पढ़ाया जाता है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ऐसा क्षेत्र है जिसमें आपको सारे इंजीनियरिंग ब्रांच के विषय के बारे में पढ़ाया जाता है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद आप IT Sector, Automobile Sector, Marchent Navy, Electricity Generation Hub  इन सब जगहों पर आपको नौकरी मिल सकती है।

6.इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (Electronic and Communication Engineering)

बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक एक 4 वर्ष का under-graduate लेवल कोर्स है. जैसेकि इसके नाम से पता चलता है, इस कोर्स में इंजीनियरिंग की दो बेसिक फ़ील्ड्स – इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन – का एक साथ अध्ययन करवाया जाता है. इस कोर्स को पढ़ने वाले स्टूडेंट्सElectronic devices, circuits, transmitters, receivers, integrated circuits जैसे कम्युनिकेशन equipment के बारे में सीखते और जानकारी प्राप्त करते हैं. इस कोर्स में बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स, एनालॉग और डिजिटल ट्रांसमिशन्स के साथ Data reception, microprocessors, satellite communication, microwave engineering, antenna and wave progressions. आदि का भी अध्ययन शामिल है. यह कोर्स करने पर स्टूडेंट्स को इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन की फील्ड में काम करने के लिए अपेक्षित बेसिक कॉन्सेप्ट्स और theories की जानकारी और स्किल सेट्स को बढ़ाने में मदद मिलती है.

B.Tech Engineering Course क्या है कैसे करे (Full Details In Hindi)-what is B.Tech

बी. टेक(B.Tech) करने के लिए योग्यता(Eligibility):


• इसके लिए आपको 12th पास होना जरूरी है वो भी फिजिक्स(physics) , कैमिस्ट्री (Chemistry) ,मैथ्स(Maths) के साथ।

•साथ ही आपको entrance exam भी देनी होगी और 12th में आपके 60% से ज्यादा मार्क्स होने चाहिए।

•साथ ही अगर आपके 60% से कम मार्क्स है तो आप प्राइवेट कॉलेज में इंजीनियरिंग कर सकते है।


बी. टेक(B.Tech) कोर्स केसे करें और इंजिनियर बने?

•पहले तो आपको 10th के बाद साइंस लेना होगा उसमें भी साइंस मै आपको फिजिक्स(physics), कैमिस्ट्री(Chemistry), मैथ्स(maths) जरुर लेना होगा साथ ही आपको 12th में 60% मार्क्स से पास करना होगा। इतना करने के बाद आपको आपके state level की entrance exam देनी होगी और पास भी होना होगा इंजीनियरिंग मै एडमिशन के लिए।

•उसके बाद बी. टेक(B.Tech) कोर्स आप government कॉलेज से या फिर private  कॉलेज से कर के इंजिनियर बन सकते है। गवर्नमेंट कॉलेज से बी. टेक(B.Tech) करने पर आपकी फीस नहीं लगती है आपकी पढ़ाई का पूरा खर्च गवर्नमेंट देती है, आपको थोड़ा ही पैसा देना पड़ता है अपनी पढ़ाई के लिए लेकिन आप अगर प्राइवेट कॉलेज से इंजीनियरिंग करते है तो आपको मोटी खासी पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

•गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एक्जाम को पास करना होगा साथ ही आपके 12th में अच्छे मार्क्स होने चाहिए, यह दोनों आपके पास होगा तभी आपको गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन मिलेगी वरना आपको प्राइवेट कॉलेज से ही इंजीनियरिंग करनी पड़ेगी, और आपको पता चल ही गया है को गवर्नमेंट कॉलेज की फीस कितनी कम होती है जब कि प्राइवेट कॉलेज कि फीस बहुत ही ज्यादा होती है। प्राइवेट कॉलेज मै एडमिशन के लिए पहले तो आपको उस कॉलेज को donation देना पड़ेगा साथ ही साथ आपकी जो fees  होगी इंजिनियरिंग करने की वह भी आपको देना होगा, और इंजीनियरिंग मै एक कोर्स तो है नहीं सभी कोर्स के हिसाब से अलग अलग donation देना पड़ेगा आपको एडमिशन के लिए। बाकी आपकी फीस तो सभी course कि एक जैसी ही होती है। तो अगर आप बी. टेक करना चाहते हैं तो मै गवर्नमेंट कॉलेज से ही करने को कहूंगा उसके लिए आप entrance exam दे और उसे पास कर गर्वनमेंट कॉलेज में एडमिशन ले साथ ही सभी कॉलेज मै एडमिशन के लिए अलग अलग लेवल कि एक्जाम देनी पड़ती है तो आपको जिस कॉलेज मै जाना हो उस कॉलेज मै एक बार पता जरुर कर ले।

•साथ ही अगर आप गर्वनमेंट कॉलेज में नहीं पढ़ना चाहते और आप अपना कॉलेज प्राइवेट से ही करना चाहते है तो मै आपको बता दू अगर आपकी income कम है और आप पढ़ाई मै बहुत अच्छे हैं तो आप अपनी मेरिट से प्राइवेट कॉलेज मै भी एडमिशन ले सकते है वो भी गवर्नमेंट कॉलेज के जितनी फीस भर कर के क्युकी स्टेट गवर्नमेंट आपका पूरा खर्चा  उठाती है इसके लिए आपकी जाति कोइ भी ही उससे फर्क नहीं पड़ता बस आपको आपके marks के आधार पर एडमिशन मिल जाएगा।
B.Tech Engineering Course क्या है कैसे करे (Full Details In Hindi)-what is B.Tech


निष्कर्ष (Conclusion):


आज की post  मै आपने जाना की बी. टेक (B.Tech) कोर्स क्या है?इसके कितने प्रकार है ? और इस कोर्स को कैसे करे?
 मै आशा करता हूं कि आपको समझ मै आ गया होगा कि यह कोर्स आप केसे कर सकते हैं। साथ ही अपने लिए अच्छी कॉलेज केसे प्राप्त कर सकते है।
धन्यवाद | 

Post a Comment

0 Comments